NEET UG RESULT 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2021 के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. अब ये इंतजार खत्म हुआ. जल्द ही नीट के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को साल 2021 के लिए यूजी के लिए नीट के रिजल्ट घोषित करने की अनुमति दे दी है.
बंबई हाई कोर्ट ने कुछ समय पहले इस रिजल्ट की घोषणा पर रोक लगा दी थी, लेकिन 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है.
हाई कोर्ट ने की थी रिजल्ट निकालने की मनाही
दरअसल, कुछ समय पहले दो उम्मीदवारों ने यह दावा किया था कि 12 सितंबर को आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान उनकी टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट (OMR Sheet) मिक्स हो गयी थी. जिसके बाद हाई कोर्ट ने एनटीए (NTA) को रिजल्ट निकालने के लिए मना कर दिया था.
16 लाख छात्रों के परिणाम को रोका नहीं जा सकता: SC
जस्टिस एल नागेश्वर राव, दिनेश माहेश्वरी और बीआर गवई की तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया है. बेंच ने कहा कि हम हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हैं. एनटीए (NTA) नीट यूजी के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है." शीर्ष अदालत ने कहा कि दोनों छात्रों द्वारा उठाए गए मुद्दे की जांच की जा सकती है लेकिन इसके कारण 16 लाख छात्रों के परिणाम को रोका नहीं जा सकता.
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
NEET UG RESULT 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें