scorecardresearch

गोरखपुर में पूर्वांचल का पहला सीनियर सिटीजन केयर सेंटर: बच्चे जाएं ऑफिस, नगर-निगम रखेगा बूढ़े मां-बाप का ध्यान

पूर्वांचल का पहला सीनियर सिटीजन केयर सेंटर गोरखपुर में बनकर तैयार है. आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में, लगभग ज्यादातर घरों में परिवार के सदस्य कमाने वाले होते हैं. इससे बुजुर्गों को घरों में अकेलेपन का सामना करना पड़ता है.

Senior Citizen Day Care Center Senior Citizen Day Care Center
हाइलाइट्स
  • बूढ़े मां-बाप को नहीं रहना पड़ेगा अकेले.

  • 2.50 करोड़ की लागत से बनके तैयार हुआ सीनियर सिटीजन केयर सेंटर

पूर्वांचल का पहला सीनियर सिटीजन केयर सेंटर गोरखपुर में बनकर तैयार है. आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में, लगभग ज्यादातर घरों में परिवार के सदस्य कमाने वाले होते हैं. इससे बुजुर्गों को घरों में अकेलेपन का सामना करना पड़ता है. ऐसे में परिवार के सदस्यों को भी चिंता लगी रहती है कि घर में हमारे माता-पिता या घर में बड़े बुजुर्ग अकेले होंगे. ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनका ख्याल कौन रखेगा?

डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर 
इसका जवाब यहां पर है, दरअसल गोरखपुर नगर निगम ने ऐसे लोगों के लिए डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर बनाया है, जिससे अब बच्चों को अपने माता-पिता या बड़े बुजुर्गों की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नगर निगम इन लोगों का ख्याल रखेगा. नगर निगम द्वारा बनाए गए डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर में बच्चे अपने माता-पिता बड़े बुजुर्ग को सुबह ऑफिस जाते वक्त छोड़ सकते हैं और शाम को वापस उनको लेकर घर आ सकते हैं. गोरखपुर के सिविल लाइंस में बनकर तैयार पूर्वांचल का पहला सीनियर सिटीजन केयर सेंटर जिसमें लगभग 400 सीनियर सिटीजन की कैपेसिटी वाला है. जिसमें नगर निगम सीनियर सिटीजन का ध्यान रखेगा. इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

2.50 करोड़ की लागत से बनके तैयार हुआ सीनियर सिटीजन केयर सेंटर
नगर निगम ने बुजुर्गों के लिए एक अनोखी पहल की है, गोरखपुर सिविल लाइंस स्थित नगर निगम ने सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर बनाया है. यह पूर्वांचल का पहला सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर है जो हर सुविधाओं से युक्त होगा. यह डे केयर सेंटर लगभग 2.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस डे केयर सेंटर की शिलान्यास रखी थी. डे केयर सेंटर के संचालन के लिए प्रक्रिया पूरी करने के बाद नगर निगम जल्द ही सीनियर सिटीजन सेंटर को बुजुर्गों को सौंप देगा, जल्द ही इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

सभी सुविधाओं से है लैस
सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में बुजुर्गों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. बुजुर्गों के लिए इसमें मनोरंजन से लेकर स्वास्थ्य सुविधा और गेम भी मौजूद होगा, जिससे उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जन प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र या किसी भी प्रमाण पत्र की कार्रवाई सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में बैठे-बैठे हो जाएगी. बुक्स, लाइब्रेरी, पेपर के अलावा कैफे की भी सुविधा मौजूद रहेगी सीनियर सिटीजन यहां से खाने पीने की चीज ले सकते हैं. यह सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.

केयर सेंटर की विशेषताएं
सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा. खाने पीने पढ़ने से लेकर मनोरंजन तक की हर सुविधा सीनियर सिटीजन को यहां पर मिलेंगी ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस ना हो. सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर का प्रोफेशनल एजेंसी के जरिए संचालन कराया जाएगा. साथ ही साथ एक कमेटी भी बनाई जाएगी जिसमें सीनियर सिटीजन के साथ-साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह कमेटी डे केयर सेंटर में डे टु डे बेसिस पर होने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखेगी और अपना सुझाव देगी.

नगर आयुक्त ने कही यह बात
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि यह काफी अच्छा बना हुआ है, सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर को लेकर सीनियर लोगों में काफी उत्साह है. जल्द ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर को लेकर लोगों का रिस्पांस काफी अच्छा आ रहा है. मेंबरशिप की अभी योजना बनाई जा रही है.

-रवि गुप्ता की रिपोर्ट