scorecardresearch

मुसाफ‍िरों के लिए गुड न्यूज! 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे यात्री विमान, केंद्र ने दी मंजूरी

देश में एक बार फिर यात्री विमान अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे. केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ उड़ने की इजाजत दे दी है.

देश में पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे घरेलू विमान (फोटो-PTI) देश में पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे घरेलू विमान (फोटो-PTI)
हाइलाइट्स
  • पूरी क्षमता से उड़ान भरेंगे घरेलू विमान

  • कोरोना नियमों का पालन होगा अनिवार्य

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आदेश

देश में एक बार फिर पूरी क्षमता के साथ घरेलू विमान उड़ान भरेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान किया है कि 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता के साथ की जा सकेंगी. पहले डोमेस्टिक फ्लाइट में महज 85 फीसदी क्षमता के साथ यात्रा करने की मंजूरी दी गई थी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कहा है, 'अब घरेलू उड़ानें बिना प्रतिबंधों के संचालित होंगी. यात्रियों की मांग के बाद यह फैसला किया गया है. नया आदेश 18 अक्टूबर से प्रभावी होगा.'

पूरी क्षमता से उड़ान के आदेशों के बाद भी कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य होगा. मास्क और अन्य कोविड प्रोटोकॉल्स का भी पालन सुनिश्चित किया जाएगा. मंत्रालय ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि एयरलाइंस औ एयरपोर्ट ऑपरेटर्स, यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और यात्रा के दौरान उनके द्वारा कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाए.

5 जुलाई से 12 अगस्त के बीच डोमेस्टिक फ्लाइट्स 65 फीसदी क्षमता के साथ उड़ाने भर रही थीं. वहीं 1 जून से 5 जुलाई के बीच यह सीमा 50 फीसदी थी. दिसंबर 2020 तक सीमा को धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया था, जो इस साल 1 जून तक जारी रहा और कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए इसमें कटौती की गई.

भारत में थमने लगा है कोरोना संक्रमण!

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब थम गया है बीते 24 घंटों में पूरे देश में महज 14,313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 181 कोरोना संक्रमित लोगों ने जान गंवाई है. लगातार आ रही गिरावट की वजह व्यापक तौर पर चल रहा वैक्सीनेशन मिशन माना जा रहा है. 

कितने लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सोमवार को कोविड -19 वैक्सीन के 59 लाख टीके लोगों को लगाए गए. देश की 95.82 करोड़ से ज्यादा आबादी कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले चुकी है.