scorecardresearch

पैरामिलिट्री फोर्स के लिए आयुष्मान का कवच, जवानों को मिलेगा मुफ्त इलाज

सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मियों और उनके परिवार वालों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिल सकेगी. मंत्रालय के अनुसार, दिसंबर 2021 तक लगभग 35 लाख जवानों को ये कार्ड दिए जायेंगे.सीएपीएफ लाभार्थियों के लिए एनएचए (NHA) ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14588 भी जारी किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • दिसंबर 2021 तक 35 लाख से अधिक CAPF कर्मियों का मिलेगा लाभ

  • टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी

  • दिसंबर 2021 तक लगभग 35 लाख जवानों को ये कार्ड दिए जायेंगे

अब सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मियों और उनके परिवार वालों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिल सकेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'आयुष्मान सीएपीएफ' (Ayushmaan CAPF) योजना की राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की है. गृह मंत्री ने इसकी शुरुआत NSG के जवान को आयुष्मान कार्ड सौंप कर की, साथ ही NSG के डायरेक्टर जनरल को 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना के स्वास्थ्य कार्ड सौंपे, ताकि ये कार्ड सभी एनएसजी कर्मियों को दिए जा सकें.

आपको बता दें, सीएपीएफ कर्मियों को स्वास्थ्य कार्ड मिलना शुरू हो चुका है.  मंत्रालय के अनुसार, दिसंबर 2021 तक लगभग 35 लाख जवानों को ये कार्ड दिए जायेंगे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों और उनके परिवार वालों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 23 जनवरी, 2021 को असम में पायलट आधार पर 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना शुरू की गयी थी.

गृह मंत्री ने किया ट्वीट 
 
गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देश की सुरक्षा में समर्पित हमारे CAPF के जवानों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार निरंतर संकल्पित है। उसी दिशा में आज Ayushman CAPF की राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की, जिसको पायलट बेसिस पर 23 जनवरी को असम में शुरू किया गया था. इस योजना से दिसंबर 2021 तक देशभर में 35 लाख से अधिक CAPF कर्मियों व उनके परिजनों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकेगा.”

 आपको बताते चलें, ये योजना गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NAH) की एक संयुक्त पहल है. 
 
सभी CAPF जवानों को मिलेगा फायदा  

आपको बता दें, इस योजना को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसके तहत गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों यानि असम राइफल्स (AR), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सभी सेवारत कर्मी और उनके परिवार वाले  कवर होंगे.   
 
किन अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज?
 
सीएपीएफ कर्मी और उनके परिवार के सदस्य अब आयुष्मान भारत पीएम-जय (PM-JAY) या सीजीएचएस (CGHS) के तहत आने वाले सभी अस्पतालों में कैशलेस इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. 
 
किस फोर्स के कितने जवानों को मिलेगा फायदा 

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत NSG के 32,972 जवानों, असम राइफल्स के 2,35,132, ITBP के 3,33,243, SSB के 2,54,573, CISF के 4,66,927, BSF के 10,48,928 और CRPF के 11,86,998 जवानों को सुविधा दी जाएगी.
 
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी 

सीएपीएफ लाभार्थियों के लिए एनएचए (NHA) ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14588 भी जारी किया है. इसके साथ, एक ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली और धोखाधड़ी और दुरुपयोग का पता लगाने एवं रोकथाम के लिए एक सख्त नियंत्रण व्यवस्था के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें