scorecardresearch

एंटीगुआ के मैदान से आई गुड न्यूज...इंग्लैंड को हराकर भारत पांचवीं बार बना U-19 विश्व विजेता...पांच विकेट लेकर राज बावा बने मैच के हीरो

भारत ने शनिवार को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवां ICC U19 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है. यश ढुल की अगुवाई वाली टीम फाइनल मुकाबले में थ्री इंग्लैंड को चार विकेट से हरा कर विश्व विजेता बन गई है. इससे पहले, भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में U19 विश्व कप जीता था.

Under 19 World Cup Winner: India Under 19 World Cup Winner: India
हाइलाइट्स
  • भारतीय पारी की शुरुआत रही खराब 

  • रशीद और निशांत सिंधु ने जड़ा अर्धशतक 

  • पांच विकेट लेकर राज बावा बने ‘मैन ऑफ द मैच’

आज की सुबह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर लेकर आई है. इसे सुनकर उनका चेहरा खिल उठेगा और दिल ख़ुशी से झूम उठेगा. भारत ने शनिवार को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवां ICC U19 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है. यश ढुल की अगुवाई वाली टीम फाइनल मुकाबले में थ्री इंग्लैंड को चार विकेट से हरा कर विश्व विजेता बन गई है. इससे पहले, भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में U19 विश्व कप जीता था. इस जीत पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम के हर सदस्य को 40-40 लाख देने की घोषणा की. युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी.

भारतीय पारी की शुरुआत रही खराब 

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत की शुरुआत सबसे खराब रही क्योंकि जोशुआ बॉयडेन ने पारी की तीसरी गेंद पर ही अंगक्रिश रघुवंशी (0) को आउट कर दिया था. इसके बाद हरनूर सिंह और शेख राशिद क्रीज पर आए और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. जैसे ही भारत ने बढ़त हासिल करना शुरू किया, इंग्लैंड ने 18 वेंओवर में खेल में वापसी की और थॉमस एस्पिनवाल ने हरनूर (21) को आउट कर भारत को 49/2 के स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया. 

शेख राशिद और निशांत सिंधु ने जड़ा अर्धशतक 

उसके बाद कप्तान यश ढुल रशीद का साथ देने आए और दोनों बल्लेबाजों ने 46 रनों की साझेदारी की. राशिद ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करते ही अपना विकेट जेम्स सेल्स को दे दिया. अपने अगले ओवर में, सेल्स ने ढुल (17) का भी विकेट चटका दिया और भारत 97/4  के स्कोर पर सिमट गया था. उस वक्त  जीत के लिए 93 रनों की जरूरत थी. उसके बाद राज बावा और निशांत सिंधु ने पारी संभाली. राज बावा ने 35 और निशांत सिंधु ने 50 रन बनाकर भारत की U19 टीम को पांचवी बार विश्व विजेता बना दिया.

पांच विकेट लेकर राज बावा बने ‘मैन ऑफ द मैच’

इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने पांच विकेट लिए जबकि रवि कुमार ने चार विकेट लिए जिससे भारत ने इंग्लैंड को 45 ओवर में 189 रन पर समेट दिया. जेम्स रे की 95 रनों की जोरदार पारी से पहले इंग्लैंड पारी के पहले हाफ में टूट गया और थ्री लायंस को 180 रनों से अधिक के स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. राज बावा 31 रन देकर पांच विकेट लेने और 35 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे वहीं दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस छह मैचों में 506 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. राज बावा ने कहा,"हमेशा किसी भी गेम को जीतने पर खास महसूस होता है, लेकिन फाइनल में ऐसा करना एक शानदार एहसास है."