देश में लगातार पांचवे दिन कोरोना संक्रमण के 20 हजार से कम मामले रहे. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,823 केस दर्ज किए गए. पिछले मंगलवार को यह संख्या 19 हजार थी. राहत की बात है कि केरल और महाराष्ट्र में भी कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 226 लोगों के मौत की खबर है.
महाराष्ट्र और केरल में लगातार कोरोना केस में कमी देखने को मिल रही है, इस कारण देश में लगातार पांचवे दिन 20 हजार से कम कोरोना केस मिले. सोमवार को केरल में कोरोना के 7,823 नए मामले पाए गए, जोकि पूरे देश का 49 प्रतिशत था. एक्टिव केसों की बात करें तो मंगलवार तक राज्य में एक लाख से कम केस एक्टिव हैं. वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,069 नए केस मिले.
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ रही है संख्या
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सुधर रहे हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राहत की बात है कि इस माह अभी तक मौत का आंकड़ा एक के करीब बना हुआ है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 34 नए मामले सामने आए. वहीं 38 मरीजों को छुट्टी दी गई. मंगलवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में अभी तक 1439252 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इनमें से 1413798 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25089 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है. विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 365 हैं. इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 230 मरीज भर्ती हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में 3 और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या घटकर 98 रह गई है. दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 61094 टेस्ट हुए, जिसमें 0.06 फीसदी मरीज पाए गए.