scorecardresearch

इन ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे यात्रा, भारतीय रेलवे 8 नवंबर से देगी ये सुविधा

जिन पांच ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, उसमें हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्यांचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज-छिक्की एक्सप्रेस शामिल हैं.

भारतीय रेल भारतीय रेल
हाइलाइट्स
  • ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की व्यवस्था एक बार फिर शुरु.

  • 8 नवंबर से ये सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

कोरोना महामारी के दौर में भारतीय रेलवे के परिचालन में काफी बदलाव आया है. जहां कई महीनों तक बंद रहने के बाद स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के तौर पर गाड़ियों के संचालन पर जोर दिया गया. तो वहीं अब जनरल टिकट से सफर की सुविधा एक बार फिर मिलने जा रही है. कोरोना काल से बंद की गईं ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की व्यवस्था एक बार फिर शुरु करने की तैयारी की जा रही है. 

मध्य प्रदेश में जबलपुर रेल मंडल रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए सबसे पहले 6 इंटरसिटी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की व्यवस्था दोबारा शुरु करने जा रहा है. इसके लिए इंटरसिटी ट्रेन में दो-दो कोच लगाए जाएंगे. 8 नवंबर से ये सुविधा यात्रियों को मिलेगी. वेस्ट-सेंट्रल रेलवे ने जानकारी दी कि भोपाल से चलने वाली पांच ट्रेनों में आगामी 8 नवंबर से जनरल टिकट मिलने लगेगा. इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यात्री भोपाल से चलने वाली पांच ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे.

पांच ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा

जिन पांच ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, उसमें हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्यांचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज-छिक्की एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, यात्री भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में भी जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल से संचालित जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन नंबर 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के दो कोच के साथ ही पार्सल यान के यात्रियों के बैठने के खंड में भी सामान्य श्रेणी के अनारक्षित टिकट पर रेल यात्रा करने की व्यवस्था की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: