scorecardresearch

मिलिए उमरान मलिक से, जिनकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में फैला खौफ, 153 की रफ्तार से फेंकी गेंद

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर के खिलाफ मुकाबले में उमर मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.

153 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इंडिया का फास्ट बॉलर (Photo- PTI) 153 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इंडिया का फास्ट बॉलर (Photo- PTI)
हाइलाइट्स
  • उमरान मलिक ने 153 की रफ्तार से फेंकी गेंद

  • उमरान मलिक की गेंदबाजी के दीवाने हुए विरोट कोहली

  • गिफ्ट में कोहली ने मैच के बाद ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  के आखिरी दौर में एक युवा का गेंदबाज का डेब्यू हुआ और उसने अपनी रफ्तार से तूफान मचा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर के खिलाफ मुकाबले में उमर मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. मलिक के प्रदर्शन से आरसीबी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हुए हैं. मैच के बाद उन्होंने उमर को खास गिफ्ट दिया. 

उमरान मलिक ने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी

जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक अब तक सिर्फ दो IPL मुकाबले खेले हैं और पूरी दुनिया में उन्होंने धमाल मचा दिया है. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उमरान की तारीफ की. विराट ने कहा- ''यह टूर्नामेंट हर साल नए टैलेंट को सामने लाता है. एक खिलाड़ी को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है. तेज गेंदबाजों का मजबूत होना हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छे संकेत है.

विराट कोहली ने मैच के बाद ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी

21 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने आरसीबी की पारी के दौरान नौवें ओवर में उमरान मलिक ने 147, 150 151.9, 153 kph की रफ्तार से गेंदबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में उमरान ने अहम भूमिका निभाई और चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उनकी खुशी को विराट कोहली ने दोगुना कर दिया. कोहली ने मैच के बाद ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी.

बता दें, उमर मलिक ने रविवार को सनसाइजर्स हैदराबाद की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित कर दिया था.  उन्होंने उस दौरान 150.06 किमी किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उमरान की गेंदबाज की हर तरफ तारीफ हो रही है. 

भारतीय क्रिकेट का एक दौर था जब ये कहा जाता था कि भारत में तेज गेंदबाज पैदा नहीं था. भारतीय जमीन को स्पिनर्स और बल्लेबाजों के लिए जाना जाता था. ऐसा माना जाता था कि तेज गेंदबाज पाकिस्तान में होते हैं.  साल 1980 के दशक में टीम इंडिया को कपिल देव के रूप में पहला तेज गेंदबाज मिला फिर 1990 का दशक जावागल श्रीनाथ ने अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया को अपने होने का अहसास कराया. 

इसके बाद  जहीर खान, आशीष नेहरा, अजीत आगरकर और इरफान पठान जैसे कई गेंदबाज भारतीय टीम में आए और देखते ही देखते टीम इंडिया दुनिया की बेस्ट तेज गेंदबाजों के साथ विरोधियों को ललकारने लगी. देश हो या विदेश कैसी भी विकेट हो भारतीय तेज गेंदबाजों ने कई यादगार प्रदर्शन किए.