इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आखिरी दौर में एक युवा का गेंदबाज का डेब्यू हुआ और उसने अपनी रफ्तार से तूफान मचा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर के खिलाफ मुकाबले में उमर मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. मलिक के प्रदर्शन से आरसीबी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हुए हैं. मैच के बाद उन्होंने उमर को खास गिफ्ट दिया.
उमरान मलिक ने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी
जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक अब तक सिर्फ दो IPL मुकाबले खेले हैं और पूरी दुनिया में उन्होंने धमाल मचा दिया है. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उमरान की तारीफ की. विराट ने कहा- ''यह टूर्नामेंट हर साल नए टैलेंट को सामने लाता है. एक खिलाड़ी को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है. तेज गेंदबाजों का मजबूत होना हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छे संकेत है.
There are fast bowlers, and then there is Umran Malik 🔥#OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/7J0w6yhlIW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 6, 2021
विराट कोहली ने मैच के बाद ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी
21 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने आरसीबी की पारी के दौरान नौवें ओवर में उमरान मलिक ने 147, 150 151.9, 153 kph की रफ्तार से गेंदबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में उमरान ने अहम भूमिका निभाई और चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उनकी खुशी को विराट कोहली ने दोगुना कर दिया. कोहली ने मैच के बाद ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी.
बता दें, उमर मलिक ने रविवार को सनसाइजर्स हैदराबाद की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित कर दिया था. उन्होंने उस दौरान 150.06 किमी किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उमरान की गेंदबाज की हर तरफ तारीफ हो रही है.
Who is Umran Malik? 🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
Where does his passion for bowling fast come from? 🔥
We track his cricketing journey from tennis-ball cricket to leather-ball cricket. 👌 - By @28anand
A post-match special with @BhuviOfficial 🎥🔽 https://t.co/nUGlIpwKHV#VIVOIPL #RCBvSRH @SunRisers pic.twitter.com/xkQe6zJFEj
भारतीय क्रिकेट का एक दौर था जब ये कहा जाता था कि भारत में तेज गेंदबाज पैदा नहीं था. भारतीय जमीन को स्पिनर्स और बल्लेबाजों के लिए जाना जाता था. ऐसा माना जाता था कि तेज गेंदबाज पाकिस्तान में होते हैं. साल 1980 के दशक में टीम इंडिया को कपिल देव के रूप में पहला तेज गेंदबाज मिला फिर 1990 का दशक जावागल श्रीनाथ ने अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया को अपने होने का अहसास कराया.
इसके बाद जहीर खान, आशीष नेहरा, अजीत आगरकर और इरफान पठान जैसे कई गेंदबाज भारतीय टीम में आए और देखते ही देखते टीम इंडिया दुनिया की बेस्ट तेज गेंदबाजों के साथ विरोधियों को ललकारने लगी. देश हो या विदेश कैसी भी विकेट हो भारतीय तेज गेंदबाजों ने कई यादगार प्रदर्शन किए.