बिहार से एक बड़ी गुड न्यूज आई है. जहां पर नीतीश सरकार ने 46000 शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है. यह फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. बताया जा रहा है कि पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अधीन प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के स्वीकृत पदों को प्रत्यर्पित करते हुए शिक्षा विभाग के नियंत्रण अधीन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है.
बिहार में बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर
ऐसे में माना जा रहा है कि स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
सरकारी स्कूलों में 46 हजार से ज्यादा नियुक्तियां होंगी
आवेदन की योग्यता, भर्ती डिटेल्स, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने पाए.
सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे टीचर्स और प्रिंसिपल
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में पंचायतों और नगर में प्रारंभिक शिक्षकों की मूल कोटि के 40518 पद हुआ करते थे. इन पदों को सरकार ने सरेंडर करते हुए इनके स्थान पर बिहार सरकार के नियंत्रण में प्रधान शिक्षक के 40518 पदों का सृजन किया है. इन पदों पर बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए होगी. इन शिक्षकों को सरकार के दूसरे कर्मचारी-पदाधिकारी के तरह अधिकार दिए जाएंगे