दिवाली पर अपनी बेटी के लिए किया गया एक कार्य सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. उदय फाउंडेशन के संस्थापक राहुल वर्मा ने दिवाली के अवसर पर अपनी बेटी के अस्पताल के कमरे को रोशन करने की ठानी जिसकी वजह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
राहुल ने ट्विटर पर अपनी बेटी के अस्पताल के कमरे की एक तस्वीर शेयर की. उनकी बेटी को डेंगू हुआ है. राहुल ने बेटी को त्योहरा जैसा फील कराने के लिए उसके कमरे को कुछ लाइटों और दीयों की रोशनी से सजाया.
इसके साथ उन्होंने धागे में कुछ और तस्वीरें भी लगाई जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के लिए लाए गए गुब्बारे, मिठाई और चॉकलेट लगाई हुई थी.
उन्होंने ट्वीट को कैप्शन दिया,“बेटी को डेंगू है, तो हम ने हॉस्पिटल को ही सजा दिया. हैप्पी दिवाली. ”
एक अन्य फोटो में उन्होंने लिखा, "याद रखें, छोटी खुशी ही सब कुछ है और हम बस सुंदर विचार से प्यार करते हैं."
उनकी इस खूबसूरत पोस्ट को अब तक 15,000 से अधिक लाइक्स और रिएक्शन मिल चुके हैं. लोगों ने राहुल की बेटी को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी और राहुल की इस सोच की खूब तारीफ की.