scorecardresearch

दिल्ली के 90% लोगों में पाई गई कोरोना की एंटीबॉडी, पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिव महिलाओं की संख्या ज्यादा

राजधानी दिल्ली में छठे सीरो सर्वे के दौरान लिए गए सैंपलों में से 90 फीसदी से अधिक लोगों में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी मिली है. छठा सीरो-सर्वेक्षण 24 सितंबर से शुरू हुआ था, इस दौरान एक हफ्ते तक दिल्ली के 280 वार्डों से करीब 28,000 नमूने लिए गए.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों में पाई गई कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी

  • सीरो पॉजिटिव महिलाओं की संख्या ज्यादा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है. इससे जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसे सुनकर आप खुश हो सकते हैं. दिल्ली में कराए गए छठे सीरो सर्वे में शामिल 90 फीसदी से अधिक लोगों के शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पायी गई है.

हर जिले में कम से कम 85 फीसदी सीरो-पॉजिटिविटी दर्ज की गई है. सूत्रों ने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक एंटी-बॉडी विकसित की है. आंकड़े में टीकाकरण के माध्यम से भी बनने वाले एंटीबॉडी शामिल हैं, जो तीव्र गति से आगे बढ़े हैं.

कोरोना के दूसरी लहर के बाद यह पहला सीरो-सर्वेक्षण था
रविवार तक, दिल्ली में दो करोड़ से अधिक लोगों, लगभग 86 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है. वहीं 48 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है.अप्रैल में कोविड की विनाशकारी दूसरी लहर के बाद यह पहला सीरो-सर्वेक्षण था.

ये भी पढ़ें: Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिल्ली में मनाई जाएगी छठ पूजा

बता दें कि पिछले साल जून के अंत में किए गए दिल्ली के पहले सीरो-सर्वेक्षण में 22.6 प्रतिशत नमूनों में कोविड एंटीबॉडी पायी गई थी. अगस्त में यह संख्या बढ़कर 29.1 प्रतिशत हो गई और फिर सितंबर में गिरकर 25.1 प्रतिशत हो गई. अक्टूबर में यह बढ़कर 25.5 फीसदी हो गया था. इस साल जनवरी में किए गए पांचवें सीरो-सर्वे में 56.13 फीसदी आबादी में एंटीबॉडीज पाए गए थे.

28,000 नमूने लिए गए
छठा सीरो-सर्वेक्षण 24 सितंबर से शुरू हुआ था, एक हफ्ते तक दिल्ली के 280 वार्डों से करीब 28,000 नमूने लिए गए. सर्वेक्षण की योजना तब बनाई गई थी, जब राजधानी में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने अप्रैल में दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाही थी.