
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खडगपुर ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced 2021) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. दिल्ली जोन में मृदुल अग्रवाल ने इस साल JEE Advanced में सबसे ज्यादा नंबर लाकर टॉप किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल, IIT-खड़गपुर ने इस परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश लेने के लिए एक योग्यता परीक्षा है.
कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं मृदुल
राजस्थान के रहने वाले 17 वर्षीय मृदुल अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करना चाहते हैं. फ्यूचर में मृदुल अपना स्टार्टअप शुरू करके देश के लिए कुछ नया करना चाहते हैं. मृदुल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advanced में 360 में से 348 अंक यानी 96.66 प्रतिशत प्राप्त किए हैं. इन्होंने जेईई-मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था और 17 अन्य उम्मीदवारों के साथ शीर्ष रैंक पर थे. मृदुल के पिता प्रदीप अग्रवाल एक प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स मैनेजर हैं, वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहिणी हैं.
काव्या चोपड़ा बनी महिला टॉपर
दिल्ली जोन की काव्या चोपड़ा ने महिलाओं में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से कुल 286 अंक हासिल किए हैं और उनकी कुल रैंक 98 है. काव्या जेईई-मेन परीक्षा में टॉप करने वाली पहली महिला थीं. अधिकारियों के अनुसार, इस साल कुल 41,862 उम्मीदवारों ने जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई किया है, जिनमें से 6,452 महिला उम्मीदवार हैं.
विदेशी उम्मीदवारों ने भी लिया परीक्षा में हिस्सा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की 97 विदेशी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, उनमें से केवल 42 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से सात ने क्वालीफाई किया है." जेईई की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है. पहला JEE Mains देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, इसे जेईई-एडवांस्ड के लिए एक योग्यता परीक्षा माना जाता है. इस साल से, जेईई-मेन साल में चार बार आयोजित किया गया था ताकि छात्रों को अपना स्कोर सुधारने का मौका मिल सके. पहला संस्करण फरवरी में और दूसरा बार मार्च में आयोजित किया गया था. तीसरा और चौथा संस्करण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन देश में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली COVID-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद तीसरा संस्करण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जबकि चौथा संस्करण 26 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनाई गई नीति के अनुसार चार एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की गई थी.