मुंबई इंडियंस के स्टार ऑल राउंडर कीरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल गए मुकाबले में उन्होंने जैसे ही केएल राहुल और क्रिस गेल को आउट किया, वैसे ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए. पोलार्ड टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम दस हजार से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
टी- 20 क्रिकेट में पोलार्ड ने बनाया 'महारिकॉर्ड'
पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई की बल्लेबाजी आने से पहले तक अपने टी-20 करियर में कुल 11202 रन बनाए हैं और अबतक 300 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली है. टी- 20 के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही 10 हजार रन बना पाए हैं. वहीं कुल 11 गेंदबाजों ने ही 300 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
10 हजार रन और 300 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड
टी ट्ववेंटी में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज क्रिस गेल हैं उन्होंने 14275 रन बनाए हैं. जबकि पोलार्ड दूसरे नंबर हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डीजे ब्रावो के नाम है. ब्रावो अब तक 546 विकेट झटक चुके हैं और 6597 रन बना चुके हैं.
टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड दुनिया के तमाम देशों में फ्रैंचाइजी टी-20 लीग में खेलते रहते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के अलावा वे ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबोर्न रेनेगेड्स, वेस्टइंडीज के लीग में बर्बाडॉस ट्राइडेंट्स, दक्षिण अफ्रीका में केप कोबराज, बांग्लादेश में ढाका डायनामाइट्स , पाकिस्तान में पेशावर ज़लमी और कराची किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस बार यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी की ज़िम्मेदारी पोलार्ड को सौंपी गई है.