scorecardresearch

Muthooth Finance में चोरी के इरादे से गए लुटेरे, दिल्ली पुलिस ने समय पर पहुंचकर बचाया 40 करोड़ रुपए का सोना

लगातार पूछताछ करने पर आरोपी सुरेंद्र शेट्टी ने खुलासा किया कि वह शाम को मैत्री बस से आनंद विहार पहुंचा और अपने एक दोस्त से मिला. उसका दोस्त उसे सलमान शेख, अजुल शेख और राम गोविंद के पास ले गया जो फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मिलकर फाइनेंस लिमिटेड के स्ट्रांग रूम से 40 करोड़ का सोना चुराने की योजना बनाई.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • मुथूट फाइनेंस में चोरी की कोशिश

  • एक कॉल पर पहुंची पुलिस

शहर छोटा हो या बड़ा, आए दिन चोर-डकैती को मामले सामने आते रहते हैं. जिनके बारे में सुनकर हम में से ज्यादातर लोग पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हैं. पर आज हम आपको ऐसा मामला बता रहे हैं जहां पुलिस ने एक-दो नहीं बल्कि 40 करोड़ के सोना की डकैती को रोका है. 

यह मामला दिल्ली का है जहां सेंधमारी करने आए चार अंतर्राज्यीय लुटेरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से गैस कटर, गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन स्क्रू ड्राइवर रोड और सेंधमारी के तमाम औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में चार आरोपियों सुरेंद्र शेट्टी, अजुल शेख,  सलमान शेख और राम गोविंद को गिरफ्तार किया गया है. 

मुथूट फाइनेंस में चोरी की कोशिश

दिल्ली पुलिस साउथ ईस्ट जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया, "दरअसल 8 अप्रैल को ये सभी लुटेरे रात 2:00 बजे मुथूट फाइनेंस में सेंधमारी की कोशिश कर रहे थे. जहां पर 40 करोड़ से ज्यादा सोना रखा हुआ था. इसी दौरान कंपनी के अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज देखी.' 

दिल्ली पुलिस के अफसरों ने खुलासा किया कि कंपनी के अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों को देखा था जो खिड़की तोड़कर ऑफिस के अंदर घुसे थे. जिसके बाद आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए. वे स्ट्रांग रूम में घुसने ही वाले थे जहां 40 करोड़ का सोना रखा हुआ था कि तभी अलार्म बज गया और अलकनंदा में मौजूद मुथूट के हेड क्वार्टर पर अलार्म की आवाज सुनी गई. 
 
एक कॉल पर पहुंची पुलिस

डीसीपी ईशा ने बताया कि इसके बाद दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई. दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगदीश यादव अपनी टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए और छापेमारी की जाने लगी. इमारत को चारों तरफ से घेर लिया गया. इमारत की छत पर पानी की टंकी के नीचे और बगल की इमारत के तहखाने में छुपे हुए इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से सेंधमारी का सामान भी बरामद किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुरेंद्र शेट्टी इस गैंग का सरगना है जो कि नेपाल का रहने वाला है.