scorecardresearch

सिंगापुर जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज! भारत समेत 6 देशों को यात्रा प्रतिबंध लिस्ट से हटाया गया

शनिवार को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 14 दिनों के ट्रेवल हिस्ट्री वाले सभी लोग 26 अक्टूबर से सिंगापुर जा सकते हैं या सिंगापुर से किसी दूसरे देश की फ्लाइट ले सकते हैं. इस फैसले से हजारों भारतीय छात्रों और पेशेवरों को फायदा होने की उम्मीद है.

सिंगापुर ने 6 देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध लिस्ट से हटा दिया. सिंगापुर ने 6 देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध लिस्ट से हटा दिया.
हाइलाइट्स
  • सिंगापुर ने 6 देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध लिस्ट से हटा दिया.


दुनिया भर में जैसे-जैसे कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है वैसे-वैसे कई देश अपने यात्रा नियमों में बदलाव कर, कोरोना काल में लगाई गई सख्त पाबंदियां हटा रहे हैं. इसी क्रम में सिंगापुर ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया. शनिवार को सिंगापुर ने भारत और पांच अन्य देशों को अपनी यात्रा प्रतिबंध लिस्ट से हटा दिया. इसका मतलब ये कि इन देशों के यात्री अब बिना किसी सख्त प्रतिबंधों के सिंगापुर जा सकेंगे. आपको बता दें, सिंगापुर ने कोरोना महामारी के दौरान इन देशों के यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. 


  
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

शनिवार को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 14 दिनों के ट्रेवल हिस्ट्री वाले सभी लोग 26 अक्टूबर से सिंगापुर जा सकते हैं या सिंगापुर से किसी दूसरे देश की फ्लाइट ले सकते हैं. इस फैसले से हजारों भारतीय छात्रों और पेशेवरों को फायदा होने की उम्मीद है.    

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि इन  देशों से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना के सख्त नियमों का पालन करना होगा जिसमें एक डेडिकेटेड फैसिलिटी में 10-दिन, स्टे-होम नोटिस पीरियड शामिल है. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि इन देशों में अब कोरोना के हालात सुधर गए हैं और इन देशों के यात्रियों को अब यात्रा के सख्त नियमों की जरूरत नहीं है. सिंगापुर ने  मलेशिया, इंडोनेशिया के यात्रियों के लिए भी कोरोना प्रतिबंधों को हटा दिया है.    
 
सिंगापुर में कोरोना की स्थिति

शनिवार को सिंगापुर में कोरोना के  3,598 नए मामले दर्ज किए गए,  जिससे कोरोना के कुल 169,261 मामले हो गए हैं.  शुक्रवार तक, सिंगापुर की 84 प्रतिशत आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुकी है और 85 प्रतिशत को COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है.