scorecardresearch

पुलवामा में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़, मारा गया टॉप 10 लश्कर आतंकी उमर मुश्ताक

कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि लश्कर के आतंकी उमर मुस्ताक ने श्रीनगर के बघाट में हमारे 2 सहयोगियों एसजीसीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल आह को शहीद कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे पंपोर में ढेर कर दिया. आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया लश्कर कमांडर इसे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त था. 

पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ मारा गया टॉप 10 लश्कर आतंकी पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ मारा गया टॉप 10 लश्कर आतंकी
हाइलाइट्स
  • पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ मारा गया टॉप 10 लश्कर आतंकी

  • 8 अक्टूबर से लेकर अब तक सुरक्षा बलों ने मार गिराए 11 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. ये मुठभेड़ पुलवामा के पंपौर में चल रही थी, जिसमें मारे गए आतंकवादियों में टॉप 10 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर भी शामिल था. पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. कश्मीर आईजी विजय कुमार दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

आतंकियों ने की थी दो पुलिसकर्मिसों की हत्या
कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि लश्कर के आतंकी उमर मुस्ताक ने श्रीनगर के बघाट में हमारे 2 सहयोगियों एसजीसीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल आह को शहीद कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे पंपोर में ढेर कर दिया. आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया लश्कर कमांडर इसे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त था. 

8 अक्टूबर से 11 आतंकी ढेर
आईजी कश्मीर ने अपने बयान में बताया कि आठ अक्टूबर से लेकर अब तक सुरक्षा बलों ने 11 आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल घाटी में आतंकियों कि तलाश जारी है और जल्द ही मारे जाएंगे. सेना ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

जारी है काउंटर टेरर ऑपरेशन
राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी विवेक गुप्ता ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन में समय लगता है. हम पिछले 2 महीने से आतंकियों का पीछा कर रहे हैं. कुछ मौकों पर हम उनसे संपर्क स्थापित करने में सफल रहे. लेकिन घने जंगल उनके लिए प्राकृतिक ठिकाने का काम करते फिलहाल काउंटर टेरर ऑपरेशन जारी है. इस क्षेत्र में आतंकवादियों के लिए कोई स्थानीय समर्थन नहीं है. हालांकि, कुछ ही ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान कर रहे हों. ये सभी लोग निगरानी में हैं