केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गोवा के एकदिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU)की आधारशिला रखी और वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भरोसा जताया कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत लाने में कामयाब रहेगी. गोवा में अभी भाजपा की ही सरकार है. बता दें कि अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इनमें से एक राज्य गोवा है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'गोवा में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. हालांकि,अभी चुनाव में समय है. लेकिन मैं गोवा के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो मानसिक रूप से तैयारी कर लें कि उन्हें केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को ही राज्य की नई सरकार के तौर पर चुनना है.'
मनोहर लाल पर्रिकर को किया याद
इस दौरान गृह मंत्री ने गोवा के पूर्व सीएम मनोहर लाल पर्रिकर को भी याद किया. सीएम को याद करते हुए उन्होंने कहा, पूरा देश मनोहर पर्रिकर को हमेशा याद करेगा. उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक वन पेंशन की सौगात दी. उन्होंने कहा, 'पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं. नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया.'
भारत को हमले बर्दाशत नहीं
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने अपने अपराधों और कश्मीर में नागरिकों की प्रायोजित हत्या को नहीं रोका तो और अधिक सर्जिकल स्ट्राइक की जाएंगी. उन्होंने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक ने साबित कर दिया कि हम हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. अगर आप उल्लंघन करेंगे तो ऐसे और हमले किए जाएंगे."
शाह ने कहा, "पीएम मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक एक महत्वपूर्ण कदम था. हमने संदेश दिया कि कोई भी भारत की सीमाओं को बाधित नहीं कर सकता है. बातचीत का समय था, लेकिन अब समय आ गया है."
भारत ने उरी, पठानकोट और गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमलों के जवाब में सितंबर 2016 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस दौरान पाकिस्तान के कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया गया. भारत ने उरी हमले के 11 दिन बाद 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.