scorecardresearch

उत्तराखंड में अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर पर मिलेंगी 75 सुविधाएं

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.डी.टी. सभागार में ‘अपणि सरकार’ एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन किया. जिसके जरिए राज्य में सभी योजनाओं पर हो रहे कामों का जायजा लेना आसान होगा. साथ ही, आम नागरिकों को भी अपने कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार का दावा है कि अब आम लोग घर बैठे नौ विभागों की 75 सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
हाइलाइट्स
  • सीएम धामी का प्रदेशवासियों को तोहफा

  • शुरू किया उन्नति पोर्टल

देश के आज़ादी एक 75 साल पूरे होने की खुशी में हर जगह आज़ादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सभी राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस मौके पर उत्तराखंड ने भी राज्य के नागरिकों को एक खास तोहफा दिया है. 

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.डी.टी. सभागार में ‘अपणि सरकार’ एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन किया. जिसके जरिए राज्य में सभी योजनाओं पर हो रहे कामों का जायजा लेना आसान होगा. साथ ही, आम नागरिकों को भी अपने कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 

सरकार का दावा है कि अब आम लोग घर बैठे नौ विभागों की 75 सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे. इससे न तो उन्हें बार-बार सरकारी दफ्तरों में आना पड़ेगा और साथ ही, कोई भ्रष्ट अधिकारी भी उनका गलत फायदा नहीं उठा सकेगा. क्योंकि सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

क्या है उन्नति पोर्टल: 

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए उन्नति पोर्टल में सभी सरकारी योजनाओं का विवरण डाला जाएगा. किसी भी योजना से संबंधित सभी जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड होगी. और मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव खुद इस पोर्टल की निगरानी करेंगे.  

जिससे योजनाओं को गति मिलेगी और विभागों द्वारा इन्हें समय पर पूरा किया जाएगा. क्योंकि किसी भी कारणवश हुई देरी के लिए उन्हें सीधा सरकार को जवाब देना होगा. इससे अधिकारीयों की जवाबदेही बढ़ेगी और समय पर काम होंगे.   

उन्नति पोर्टल के माध्यम से शासन स्तर पर मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारियों तक डैशबोर्ड बनाया गया है. 

‘अपणि सरकार’ से घर बैठे होंगे काम: 

कई बार लोगों को अपने जरुरी सरकारी कागजात बनवाने में भी समस्या आती है. कभी दफ्तरों में भीड़ ज्यादा होती है तो कभी कोई गलत स्वभाव का अधिकारी उन्हें मिल जाता है. बहुत बार खबरें आती हैं कि राशन कार्ड, पैन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. 

इसलिए उत्तराखंड सरकार ने आम नागरिकों के लिए अपणि सरकार पोर्टल की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन ऑनलाईन सेवाओं के शुरू होने से लोगों को आवश्यक प्रमाण पत्र सुगमता से प्राप्त होंगे. इससे उनके समय और खर्चे की भी बचत होगी. सभी प्रमाण पत्र डिजी लॉकर में एकीकृत एवं संग्रहित होंगे. 

इस पोर्टल से सरकार ने नौ विभागों की 75 सेवाओं को जोड़ा गया है. इनका लाभ लेने के लिए नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा. जिसके बाद वे किसी भी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. और न ही उन्हें कहीं जाने की जरूरत है. 

घर से ही वे ऑनलाइन तरीके से अपनी जानकारी और अन्य जरुरी कागजात अपलोड करके अप्लाई कर सकते हैं. इस पोर्टल में चरित्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विकलांग पेंशन आदि को फेसलेस, कैशलेस और पेपरलेस तरीके से जनसामान्य को उपलब्ध कराया जाएगा.