scorecardresearch

दिल्ली में पहली बार 6 महिला डीसीपी तैनात, देखिए GNT स्पेशल

भारत सरकार ने पुलिस महकमें को निर्देश दिया था कि पुलिस फोर्स में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 33 प्रतिशत होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 10 प्रतिशत के आस-पास ही है. मतलब 21 लाख की पुलिस फोर्स में महिलाओं की संख्या दो लाख के आसपास है. इसमें काफी बदलाव किया गया है और आगे कई बदलाव होने की आशा भी है. इसी लीग में आगे बढ़ते हुए देश की राजधानी दिल्ली में देवी शक्ति का अलग ही रूप देख रही है. दिल्ली में पहली बार छह महिला अधिकारियों को डीसीपी बनाया गया है. कानून व्यवस्था के लिहाज से दिल्ली को 15 जिलों में बांटा गया है और अब इन 15 में से 6 जिलों में सुरक्षा की कमान महिला IPSअधिकारियों की है. दिल्ली पुलिस के इस अनोखे रिकॉर्ड पर आज सारा देश गर्व कर रहा है.

The Government of India had directed the police department that the representation of women in the police force should be 33 percent. But at present the participation of women is only around 10 percent. A lot of changes have been made in this and many changes are expected in the future. For the first time in Delhi, six women officers have been made DCPs.In terms of law and order, Delhi has been divided into 15 districts and now women IPS officers are in charge of security in 6 out of these 15 districts.