scorecardresearch

नासा ने माना देश के शिक्षकों का लोहा, ब्रह्मांड से खोज निकाले 5 एस्टेरॉयड

असम का 7 सदस्यीय शिक्षक दल IASC यानी अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग संस्थान के नागरिक विज्ञान कार्यक्रम में हिस्सा हैं. ये अंतरिक्ष के अनछुए पहलुओं पर रिसर्च करती है. उसी रिसर्च के दौरान असम के सात शिक्षकों ने 5 ऐसे क्षुद्रग्रहों का पता लगा डाला. जिनके बारे दुनिया अब तक अनजान थी. खास बात ये है कि IASC संस्था नासा की भागीदार संस्था है. सरकारी स्कूल में पढ़े लिखे ये शिक्षक अपनी कामयाबी से ये संदेश दे रहे हैं.

A 7-member teachers group of Assam has detected five new asteroids as part of an International Astronomical Search Collaboration (IASC) Citizen Science Programme. IASC is a partner of the National Aeronautics and Space Administration (NASA). They took part in the asteroid search campaigning organised by IASC under the name of Saptarishi VIPNET (India).