100 करोड़ टीके के कीर्तिमान से देश कोसों आगे निकल चुका है. पूरा भारत अपनी इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है. रोशनी से नहाई इमारते भारत की इस कामयाबी की कहानी कह रही हैं. कोरोना से युद्ध के विरुद्ध भारत की उपलब्धि की गूंज दुनिया में सुनाई दे रही है. देशभर में सुबह से 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लेने को लेकर जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के लाल किले को भी तिरंगे के तीन खूबसूरत रंगो से सजाया गया. ASI ने इसी तरह से 100 हेरिटेज इमारतों को सजाया है ताकि देश के तमाम डॉक्टर्स और हैल्थ वर्कर्स का हम शुक्रिया अदा कर सकें.
Red Fort, Qutub Minar, Humayun Tomb are among the 100 heritage monuments illuminated in tricolour on Thursday to mark the remarkable feat of India achieving 100 crore Covid-19 vaccination milestone. The Archaeological Survey of India (ASI) lighted up 100 of its heritage monuments in colours of the national flag.