आकांक्षा देश की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर हैं. माना जाता रहा है कि माइनिंग का काम सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं लेकिन आकांक्षा ने माइनिंग में डिग्री ली और आज उनको देश की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर बनने का गौरव मिला है. आकांक्षा CCL की चुरी कोलियरी में माइनिंग इंजीनियर हैं..अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. वो चाहती हैं कि देश की बेटियां उनसे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में माइनिंग के क्षेत्र में आएं.
In a new example of breaking the glass ceiling, Akanksha Kumari became the first ever female mining engineer in India who is working with the underground coal mines. An employee of the Central Coalfields Limited (CCL), Akanksha has secured the proud spot of the first ever woman to work in the underground mines of in all these years of Coal India’s history.