scorecardresearch

पीएम मोदी को America ने तोहफे में दीं 157 कलाकृतियां, जानें क्यों है ये खास

पीएम मोदी को अमेरिका ने 157 कलाकृतियां और मूर्तियां तोहफे में दी हैं. इन कलाकृतियों में 10वीं शताब्दी की बलुआ पत्थर से बनाई गई डेढ़ मीटर की नक्काशी और 12वीं शताब्दी की कांसे की 8.5 सेंटीमीटर की नटराज की मूर्ति शामिल है. पीएम को दिए गए उपहारों में कलाकृतियों के साथ साथ पुरावशेष भी हैं जिसनें से 71 सांस्कृतिक कलाकृतियां हैं. हिंदू धर्म की 60, बौद्ध धर्म की 16 और जैन धर्म की 9 मूर्तियां पीएम मोदी को दी गयी हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री को 18वीं शताब्दी के एक म्यान सहित एक तलवार भी उपहार स्वरुप दी गई है. इसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिका को शुक्रिया कहा है. जानें क्यों हैं ये कलाकृतियां खास.

America has gifted 157 artifacts and sculptures to PM Modi. These artifacts include a one-and-a-half meter sandstone carving from the 10th century and an 8.5 cm bronze statue of Nataraja from the 12th century. PM Modi has been gifted 60 idols of Hinduism, 16 of Buddhism, and 9 of Jainism. Apart from this, an 18th-century sword with a sheath has also been gifted to the Prime Minister. Watch the video to know more information.