scorecardresearch

Anant Chaturdashi 2021: बप्पा का विदाई का दिन, जानें गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त

आज अनंत चतुर्दशी है. आज बप्पा की विदाई का दिन है. भक्तों के लिए लम्हा भावुक कर देने वाला होता है. गणपति की स्थापना से लेकर विदाई तक, हर रीति के खास मायने हैं. इस बार भक्त सादगी और अनुशासन के साथ बप्पा से विदा ले रहे हैं. इस मंगल कामना के साथ कि महामारी दूर हो और अच्छी सेहत का संचार हो. पंचांग के मुताबिक गणपति विसर्जन सुबह 09:11 से दोपहर 12:21 बजे तक. दोपहर 01:56 से 03:32 तक और अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:50 से 12:39 तक किया जा सकता है.

Today is Anant Chaturdashi. Today is the day of Bappa's farewell. The moment is emotional for the devotees. From the establishment of Ganpati to the farewell, every ritual has a special meaning. According to the Panchang, Ganpati immersion is from 09:11 am to 12:21 pm. It can be done from 01:56 to 03:32 in the afternoon and Abhijit Muhurat from 11:50 to 12:39 in the morning. Watch the video to know more.