scorecardresearch

अपाला मिश्रा और रिया डाबी ने किया यूपीएससी में कमाल, जानें कैसे मिली सफलता?

सिविल सेवा परीक्षा में रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है. रिया डाबी 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी की छोटी बहन हैं. टीना ने महज 22 साल की उम्र में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और पहले स्थान पर रही थीं. अब उनकी बहन रिया ने पहली ही कोशिश में टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. रिया ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से 2019 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया. वहीं अपाला मिश्रा को 9वां स्थान मिला है. क्या है इनकी कामयाबी की कहानी, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

Riya Doby, sister of Tina Toby, got 15th rank in UPSC examination 2020. She had done her graduation from Lady Sri Ram College, Delhi. On the other hand, Apala Mishra got 9th rank in UPSC. What these girls are saying about their success in this video.