scorecardresearch

सैलाना राघराने के कैक्टस गार्डन में हैं 2000 से ज्यादा किस्में, पर्यटकों को लुभाते हैं कांटे!

फूलों से तो सब मुहब्बत करते हैं लेकिन क्या कभी आपने कांटों का चमन देखा है? रतलाम में एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है. कांटों की इस दुनिया में कैक्टस की 2000 प्रजातियां हैं. ये कैक्टस गार्डन सैलाना के महाराज दिगविजय सिंह ने लगवाया था. बताते हैं वो 1958 में जर्मनी गए थे. वहां उन्होंने तरह-तरह के कैक्टस देखे. इसके बाद उन्होंने सैलाना में कैक्टस का बगीचा बनाने का फैसला किया. इसके लिए जर्मनी, टेक्सास, मेक्सिको, चिली समेत कई देशों से पौधे मंगवाए गए. पौधे जीवित रहें. इसके लिए मिट्टी भी विदेश से ही मंगवाई गई. क्या है इसकी खासियत? देखें वीडियो.

A King named Digvijay Singh established a cactus garden in Madhya Pradesh's Ratlam after returning to Germany in 1958. He saw different Cactus in Germany and decided to plant Ashia's largest Cactus garden. Watch the video for more information.