सरयू तट पर स्थित लक्ष्मण किला मंदिर के परिसर में चल रही फिल्मी कलाकारों की राम लीला समापन की ओर है. इस बीच देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्मी रामलीला के मंचन की तारीफ की है. कहते हैं राम के बिना तो आयोध्या नहीं है और जब राम का जिक्र आता है तो आयोध्या का नाम अपने आप आ जाता है. रामलीला के दसवें दिन गुरुवार को भी रामादल और रावण सेना के बीच युद्ध का मंचन जारी है. हनुमानजी की भूमिका मे विंदु दारा सिंह ने कई दृष्यों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. भगवान श्रीराम के भक्तों ने इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाया गया है.
The Ram Leela of film artists is going on in the premises of Laxman Fort temple located on the banks of Saryu is towards the end. Meanwhile, the country's PM Narendra Modi has praised the staging of the film Ramlila. It is said that there is no Ayodhya without Ram and when Ram is mentioned, the name of Ayodhya comes automatically. Vindu Dara Singh has left a mark of his acting in many scenes in the role of Hanumanji. Ramlila of Ayodhya is the biggest Ramlila in the world.