एक अक्तूबर 2021 यानी आज से देश में रुपये- पैसे से जुड़े कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा. एक ओर जहां इन नए नियमों से आपको राहत मिलेगी. वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा, तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. तो एक एक करके समझ लीजिए की आज से आपको किन बातों का ध्यान रखना है. आज से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे. इन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया जा चुका है. जिसके बाद खाता नंबर, चेक बुक, IFSC व MICR कोड बदल गए हैं. अब तक ग्राहक पुराने चेक बुक का इस्तेमाल कर ले रहे थे, लेकिन आज से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.
Several of your key money matters are set for a reset from today. Here are some key regulatory and operational changes that are likely to affect your financial life.From October 1, all recurring transactions above Rs 5,000 on debit or credit cards and other prepaid instruments will require an additional factor of authentication (AFA). For subsequent automated debits above Rs 5,000, the bank would have to send a notification at least 24 hours in advance.