scorecardresearch

नारियल के खोल से बनाया मोर, हैरान कर देंगी इस कालाकार की कलाकृतियां

नारियल के खोल का आमतौर पर लोग क्या करते हैं. कचरा समझकर लोग आमतौर पर फेंक देते हैं. आम आदमी के लिए नारियल का खोल कचरा ही है. लेकिन ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले देवीप्रसाद दास इस बेहद मामूली सी चीज में भी जान डाल देते हैं. उनके लिए ये कचरा नहीं, बल्कि नायाब कलाकृतियों को बनाने का साधन है. वे कचरों को कालकृतियों में बदलते हैं. 5 फीट का एक मोर भी इन्होंने नारियल के खोल से ही तैयार किया है. देखें अपनी कलाकारी को क्या कहते हैं कलाकार, इस वीडियो में.

A Bhubaneswar-based artist, Devi Prasad Dash uses coconut shells to make decorative items and jewelry. He has made a peacock by using coconut shells, which are appreciated across the nation. Watch the video for more information.