बिहार के गोपालगंज में एक शख्स ने कामयाबी की मिसाल कायम की. बैंक की नौकरी छोड़कर उन्होंने खादी की फैक्ट्री लगाई. अब वो गांव के तमाम परिवारों को रोजगार दे रहे हैं. इस फैक्ट्री की शुरुआत करके राम सागर यादव ने न सिर्फ खादी की मुहिम को आगे बढ़ाया बल्कि गांव के तमाम परिवारों को रोजगार भी दिया. राम सागर यादव पहले एक बैंक में मैनेजर थे लेकिन कुछ अलग करने के जज्बे के साथ उन्होंने न केवल अपना भला किया, बल्कि कइयों की आजीविका चलाने में मदद की. देखें वीडियो.
Ram Sagar Yadav runs a Khadi Factory in Bihar's Gopalganj. He has provided jobs to many people from his village. He is promoting Khadi culture in his area. From a jobseeker to becoming a job provider, his journey is inspiring. Watch video.