scorecardresearch

बिहार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग, महिलाओं में मतदान का उत्साह

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदाता शाम के 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है. जितिया पर्व के बावजूद बड़ी संख्या में महिला मतदाता लाइन में खड़ी नजर आईं.

Voting for the second phase of the Bihar Panchayat elections is going on from 7 am. Voters can exercise their franchise till 5 pm. In the second phase, votes are being cast in 48 blocks of 34 districts. The State Election Commission has made tight security arrangements. Long queues of voters are visible at polling stations since morning. Despite the Jitiya festival, a large number of women voters were seen standing in the queue. Watch the video for more information.