scorecardresearch

पक्षियों का रंग-बिरंगा आशियाना, 55 मीर उंचे टावर पर रहते हैं 2000 पक्षी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बना ये पक्षीघर 2000 पक्षियों का ठिकाना है. इस पक्षी घर में करीब 650 घोसले हैं और हर घोसले में दो से तीन पक्षी रह सकते हैं. घर के साथ साथ पक्षियों को यहां दाना पानी भी मिलता. 55 फीट ऊंचे इस टावर के ऊपरी हिस्सों के घरों में पक्षियों ने आना-जाना शुरू कर दिया है. दिन भर के थके हारे पक्षी जब शाम को इस टावर में लौटते हैं. तो वो दृश्य देखते ही बनता है. शहर के शोर शराबे को पक्षियों की मधुर आवाज सुनने वालों के कानों में मिश्री सी घोल देती है.