पंजाब में नशा एक ऐसी समस्या है जिससे ये राज्य कई वर्षों से जूझ रहा है. अभी तक पंजाब में बीएसएफ का दायरा सिर्फ 15 किमी का था, और उसके हाथ बंधे हुए थे.कई बार ऐसा होता था कि संदिग्ध बीएसएफ के दायरे से बाहर जाकर छिप जाते थे और इस तरह बच निकलने में कामयाब होते थे.कई बार दायरे से बाहर बीएसएफ की कार्रवाई पर पुलिस भी सवाल उठा देती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.पंजाब में सीमा से सटे 11 जिलों में बीएसएफ अपनी मर्जी से कार्रवाई कर सकेगी और कोई रोक टोक नहीं कर सकेगा.जानकार मान रहे हैं कि इससे ड्रग्स का कारोबार खत्म हो सकता है. देखें वीडियो.
The Union Home Ministry has enhanced the powers of the Border Security Force (BSF) to 'arrest, search and seize' within 50 km from the international boundary in Punjab. The move by the government has sparked politics. Watch the video to know more.