दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले दिल्ली सरकार ने पहली बार खीर सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री ने भगवान राम को खीर का भोग लगाया. इसके अलावा, बिहार विधानसभा की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जहां राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के नरेला में एक शिक्षक ने दो बच्चों को डूबने से बचाया, जबकि बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.