scorecardresearch

CBSE: 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी, 30 नवंबर से होंगे एग्जाम

CBSE ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं आधे सिलेबस के आधार पर होंगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, जिनके जवाब OMR शीट पर देने होंगे. गलत जवाब को सुधारने का भी विकल्प होगा.CBSE की 10वीं की टर्म-1 की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेंगी. परीक्षाएं सुबह साढ़े 11 बजे से शुरु होंगी. छात्रों को हर पेपर के लिए डेढ़ घंटा समय दिया जाएगा.देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

CBSE has released the date sheet for the class 10th and 12th term-1 exams. These exams will be based on half the syllabus. Objective questions will be asked in the exam, which will have to be answered on the OMR sheet. There will also be an option to rectify the wrong answer. CBSE's 10th Term-1 examinations will be held from 30 November to 11 December, while the 12th examinations will run from 1 December to 22 December. The examinations will start at 11.30 am. Students will be given one and a half-hour time for each paper. Watch the video to know more.