scorecardresearch

ऐसा होगा नई संसद भवन का स्वरूप, 64 हज़ार 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा

तो जोर-शोर से चल रहा है सेंट्रल विस्टा का निर्माण और नए संसद का तोहफा जल्द ही देश को मिलने वाला है. आपको बताते हैं कि कैसा होगा नया संसद भवन और ये मौजूदा संसद भवन से कैसा अलग होगा. नया संसद भवन पुराने यानी वर्तमान संसद भवन के पास ही बन रहा है. 65000 वर्ग मीटर में नए संसद भवन की इमारत तैयार हो रही है. नया और पुराना संसद भवन मिलकर काम करेंगे. नई इमारत में विधायिका के लिए बड़े कमरे बनाए जा रहे हैं. राज्यसभा हॉल की थीम राष्ट्रीय फूल कमल पर है. मयूर की थीम पर लोकसभा का हॉल बन रहा है. 250 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर नई संसद का निर्माण हो रहा है. नई संसद को तिकोना ढांचे में बनाया जा रहा है. नए संसद भवन की ऊंचाई पुरानी संसद भवन की ऊंचाई के बराबर ही है. नई इमारत में एक बड़ा संविधान भवन बन रहा है. सांसदों के लिए एक लाउंज भी बन रहा है. एक लाइब्रेरी, कई कमेटियों के कमरे भी नई संसद में बनाए जा रहे हैं. नए संसद भवन को साइबर क्राइम से मुक्त और फायरप्रूफ बनाया जा रहा है. नए संसद भवन में 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी.

On December 10, 2020, PM Narendra Modi laid the foundation stone of the new Parliament building in Delhi, at an event that was attended by leaders from various political parties, Cabinet ministers and ambassadors of different countries. The new building, which will have an area of 64,500 square metres, is expected to be completed by 2022. The December 2022 session will be held under the new roof, as per plans. The new Lok Sabha will have seating space for 888 MPs, and the Rajya Sabha, for 384 MPs. There will be space for additional seating (to be brought in) as well—the new Parliament building will be able to accommodate 1,382 people in the Lok Sabha. MPs will be able to sit there during the President’s address or during joint sessions of Parliament.