scorecardresearch

Central Vista Project: नया संसद भवन मौजूदा संसद भवन से कैसे होगा अलग? समझिए

सेंट्रल विस्टा का निर्माण और नए संसद का तोहफा जल्द ही देश को मिलने वाला है. आपको बता दें कि नया संसद भवन पुराने यानि वर्तमान संसद भवन के पास ही बन रहा है. 65000 वर्ग मीटर में नए संसद भवन की इमारत तैयार हो रही है. नया और पुराना संसद भवन मिलकर काम करेंगे. नई इमारत में विधायिका के लिए बड़े कमरे बनाए जा रहे हैं. राज्यसभा हॉल की थीम राष्ट्रीय फूल कमल पर है. मयूर की थीम पर लोकसभा का हॉल बन रहा है. 250 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर नई संसद का निर्माण हो रहा है. नई संसद को तिकोना ढांचे में बनाया जा रहा है. नए संसद भवन की ऊंचाई पुरानी संसद भवन की ऊंचाई के बराबर ही है. नई इमारत में एक बड़ा संविधान भवन बन रहा है. सांसदों के लिए एक लाउंज भी बन रहा है. एक लाइब्रेरी, कई कमेटियों के कमरे भी नई संसद में बनाए जा रहे हैं. नए संसद भवन को साइबर क्राइम से मुक्त और फायरप्रूफ बनाया जा रहा है.नए संसद भवन में 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. समझिए कि कैसा होगा नया संसद भवन...और ये मौजूदा संसद भवन से कैसा अलग होगा.

Prime Minister Narendra Modi reached the construction site of Central Vista in Delhi at around 8.45 pm on Sunday. Here he spent about an hour at the site and took stock of the construction work of the new Parliament building. Watch the video.