scorecardresearch

शहर में नहीं मिला घर का खाना; युवक ने शुरू कर दी अनोखी पहल, बनाई खुद की ऐप

घर से दूर घर के खाने की याद तो बहुतों को आती है, लेकिन कम लोग होते हैं जो घर जैसे खाने के लिए कुछ कर गुजरते हैं. चंदन उन्हीं में एक हैं. घर छोड़कर चंदन जब पराए शहर आए तो उन्हें जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई, वो था घर जैसे खाने का स्वाद. पीजी का खाना चंदन को पसंद नहीं आया. लिहाजा वो स्वाद की तलाश में निकल पड़े. इस तलाश में उन्हें महसूस हुआ कि घर जैसे खाने के वो अकेले तलबदार नहीं है, उनके जैसे कई लोग हैं. ऐसे में उन्हें आइडिया आया और उन्होंने इसके लिए एक एप ही बना डाला. देखें ये रिपोर्ट.

Missing home food is still a big problem for youth. A person named Chandan Kumar after leaving his home invented an Application that will help to find your favorite homemade food. How this man is creating several Jobs, Watch this video.