चारधाम यात्रा की आज से शुरुआत हो गई है. लगभग 2 साल बाद शुरू हो रहे इस धार्मिक यात्रा के लिए अब ई पास और रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. केदारघाटी में बम-बम भोले का जयघोष भी गूंजा. दर्शन के लिए बद्रीधाम के कपाट भी खुल गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन के साथ डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. दस्तावेजों की जांच के लिए अलग-अलग जगह चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
The Chardham Yatra in Uttarakhand started form today after its prolonged suspension due to Covid-19. Everyone is bound to follow strict Covid guidelines issued by the government. Carrying a complete vaccination certificate and Corona negative report is necessary while visiting the temple. Watch the video for more information.