scorecardresearch

JEE Mains success story: जूस की दुकान पर काम करते-करते क्रैक किया जेईई, प्रेरित कर देगी कोटा में रहने वाली करीना की कहानी

अगर इरादे मजबूत हों और कामयाब होने का जुनून हो तो चुनौतियां घुटने टेक देती हैं. छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने कोटा में रहते हुए. पहली ही कोशिश में JEE मेन क्रैक कर अपने घरवालों का मान बढ़ा दिया. करीना नाम की इस होनहार की कामयाबी के पीछे उसके पिता की तपस्या है. इस पिता के संघर्ष की कहानी आज तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.

It is said that if a person's intentions are strong and they have the passion to succeed then the challenges will come to their knees. A girl from Chhattisgarh while living in Kota has proved this right. She has increased the prestige of his family by cracking JEE Main in the very first attempt. Watch the success story of this girl here.