scorecardresearch

बिहार: बच्चों की प्रतिभा को निखारने की पहल, मुफ्त में सिखाई जाती हैं कलाएं

गुड न्यूज आई है बिहार के गया से. गया में स्कूल जानेवाले बच्चों को पढ़ाई से अलग संगीत समेत कई कलाओं की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसका मकसद बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उसे पहचान दिलाना है, तो साथ ही उन्हें आगे चलकर आत्मनिर्भर होने का रास्ता भी दिखाना है. इस संस्था में बच्चों को सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि पेंटिंग, दस्तकारी समेत कई और कलाओं की भी ट्रेनिंग दी जा रही है, वो भी बिल्कुल मुफ्त. संस्था में ट्रेनिंग लेनेवाले बच्चे अपने हाथों से खिलौने, चूड़ियां, श्रृंगार और सजावट के सामान बना रहे हैं. बच्चों में अपनी ट्रेनिंग को लेकर उत्साह है और भविष्य में कुछ बेहतर करने का जज्बा भी है. देखें वीडियो.

In Gaya, school-going children are being given training in many arts including music apart from studies. Its purpose is to enhance and recognize the talent of the children, while at the same time show them the way to become self-reliant in the future. Children taking training in the institution are making toys, bangles, makeup, and decoration items with their own hands. Children have enthusiasm about their training and also have the passion to do better in the future. Watch the video to know more.