scorecardresearch

पंजाब में नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी है कांग्रेस, क्या होगा सिद्धू का अगला कदम?

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस उलझी हुई है. Punjab की सियासी गर्माहट दिल्ली तक पहुंच रही है, तो वही पंजाब के CM की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कैप्टन का दिल्ली दौरा पंजाब की सियासत के मायने से काफी अहम है. उधर आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में हैं और एक के बाद एक जबरदस्त सियासी निशाने कांग्रेस पर साध रहे हैं. इन सबके बीच पंजाब को राज्य में स्थिरता के शुभ समाचार का इंतजार है.

The political heat of Punjab is reaching Delhi, so after leaving the chair of Punjab CM, Captain Amarinder Singh meets Home Minister Amit Shah in Delhi and after this meeting, various speculations are being made in the political corridors. . This is because of Captain's visit to Delhi is very important in terms of the politics of Punjab. On the other hand, Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal is also in Punjab and is targeting Congress. Watch the video for more information.