scorecardresearch

कोरोना थाम, गरबे का मंच सजा, पीपीई किट पहनकर लड़कियों ने किया डांस

गुजरात में नवरात्र के दौरान गरबा और डांडिया की धूम रहती है. पिछले साल कोरोना के चलते माहौल फीका था, लेकिन इस बार कोरोना के मामलों में कमी और टीकाकरण की तेज रफ्तार ने गरबा का रौनक लौटा दी है. चलिए आपको लिए चलते है राजकोट. जहां गरबे के दौरान कोरोना से जंग का अनूठा संदेश दिया गया. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लड़कियां गरबा खेलने उतरी हैं और इसका उत्साह इनकी भाव-भंगिमाओं में साफ-साफ झलक रहा है. गुजरात में कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सीमित संख्या में ही लड़कियों को गरबा खेलने की इजाजत है और बड़े स्तर पर इसके सामूहिक आयोजन पर रोक भी लगी हुई है.

Girls in PPE kits performed Garba dance in Rajkot, Gujarat on the occasion of Navratri on Monday night "This Garba aims to spread awareness among the public about the COVID-19," said Rakshaben Boriya, organiser of the Garba.