scorecardresearch

आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली गुड न्यूज़ आई है, 2022 में बढ़ सकती है आपकी सैलरी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के झटके के बावजूद भारतीय कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. एक सर्वे में कहा गया है कि महामारी के झटके के बावजूद भारतीय कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में औसतन 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी करेंगी. वहीं अगले साल यानी 2022 में वेतन बढ़ोतरी 9.4 फीसदी रहेगी. एऑन के मंगलवार को जारी 26वें वार्षिक वेतन बढ़ोतरी सर्वे के अनुसार, 2022 को लेकर ज्यादातर कंपनियां आशान्वित हैं. अगले साल 98.9 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करेंगी. वहीं 2021 में 97.5 फीसदी कंपनियों ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की बात कही है.

Notwithstanding the COVID-19 second wave hitting the nation hard, Indian organisations have displayed resilience, and the salary increment is being projected to grow from an average of 8.8% this year to an estimated average of 9.4% in 2022, according to a survey. According to the Aon's 26th Annual Salary Increase Survey released on Tuesday, most businesses have an optimistic view going into 2022, with 98.9% of companies intend to give salary increases in 2022, as compared to 97.5%companies in 2021.