scorecardresearch

कई राज्यों में खुले बच्चों के स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल के बीच हो रही है पढ़ाई! देखें चाय पर चर्चा

आज कई राज्यों में छोटे बच्चों के लिए स्कूल के दरवाजे खुल गए हैं. बच्चों के कदम स्कूलों में पड़े तो स्कूल की दीवरें भी चहकने लगीं. हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रेदश समेत कई राज्यों में आज छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे. उम्मीद ये जताई जा रही है कि धीरे-धीरे छूट का दायरा और बढ़ेगा और बच्चे बेफिक्र हो कर स्कूल जा सकेंगे. अब तक बड़े बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा था. अब छोटे बच्चों के लिए स्कूलों ने दरवाजे खोल दिए गए. तमाम राज्यों में आज से पाठशालाओं की दौड़ में ये नन्हे मुन्ने बच्चे भी शामिल हो गए. बड़े दिनों बाद ये बच्चे स्कूल आए तो लगा स्कूल की खोई रौनक लौट आई है. देखें चाय पर चर्चा.

The decision to reopen schools for kids brings a smile to their faces. The school's administration is happy to have kids back. Now as Covid-19 cases are downing day by day, the situation is under control. From MP to Haryana, schools are open with strict Covid guidelines. Watch the video for more information.