महामारी के जिस युद्ध को चीन ने शुरू किया. कोरोना के उस युद्ध के विरुद्ध भारत सीना तानकर खड़ा हो गया. भारत ने वैक्सीन को अपना हथियार बनाया और देश की बड़ी आबादी को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र दे दिया. 16 जनवरी से टीकाकरण की जो यात्रा देश ने शुरु की थी.वो अब 100 करोड़ के पार जा चुकी है. जाहिर है वक्त जश्न मनाने का है और इस बात पर इठलाने का है कि हमने वो कर दिखाया है, जो बड़े बड़े देश नहीं कर पाए. कोरोना के खिलाफ हमारा युद्ध एक मुश्किल मोर्चे से शुरू हुआ देश ने कोरोना की पहली लहर देखी, दूसरी लहर ने भी देश को झकझोर दिया. लेकिन देश हारा नहीं, देश झुका नही .और देश थका नहीं. हर देशवासी कोरोना को हराने के लिए जी जान से जुट गया. कोरोना के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान. देखते देखते जन अभियान में बदल गया और आज नतीजा सामने है.
With India set to cross the billion or 100-crore mark of administeration of COVID-19 vaccine doses today, the government has planned massive celebrations across the country to mark the milestone. The cumulative vaccine doses administered in the country so far under the nationwide Covid-19 inoculation drive has has exceeded 99 crore, as per the government data.