महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में आज से कोरोना पाबंदियों में और छूट दी जा रही है. आम लोगों और कारोबारियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेस्टॉरेंट, होटल और दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है. सफाई और कोविड प्रोटोकॉल पर देना होगा पूरा ध्यान मुंबई के साथ पुणे, नागपुर को भी सख्ती से मिलेगी निजात. आज से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में होटल और रेस्टॉरेंट और दुकानों को खोलने का भी समय बढ़ा. आधी रात तक खुलेंगी दुकानें 18 अक्टूबर को कोविड टास्क फोर्स की बैठक में उद्धव सरकार ने लिए थे बड़े फैसले. ब्रेक द चेन की नई गाइडलाइंस की थी जारी.
As coronavirus numbers in Maharashtra have begun to fall, the state government has permitted the reopening of amusement parks and the extension of the restaurant and retail hours, starting on Friday. Chief Minister Uddhav Thackeray decided during a meeting with the Maharashtra COVID-19 Task Force. The BMC stated that the provisions outlined in the Maharashtra government's announcement under the "Break the Chain" guidelines would remain in effect "as is" until additional directives are issued.