scorecardresearch

कोरोना की तीसरी लहर से बचाने का मेगा प्लान, घर-घर टीकाकरण अभियान

कोरोना टीके लगवाने के लिए अब कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. देश के हर नागरिक को कोरोना से सुरक्षा के लिए कवच देने की सरकार ने ऐसी तैयारी कर ली है कि कोई भी नहीं छूटेगा. देश में 100 करोड़ टीकाकरण के बाद केंद्र सरकार ने अब घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाने का अभियान चलाने का फैसला किया है, ताकि महामारी के वायरस से सबका बचाव हो सके. बुधवार को देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्यमंत्रियों के साथ केंद्र की बैठक के बाद ये एलान किया गया.