मध्य प्रदेश के बैतूल में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. वे जान जोखिम में डाल कर भी अपने काम मे लगे हैं. बैतूल में दूरदराज के इलाकों में टीके लगाने के लिए निकली मोबाइल टीम नदी में तेज बहाव होने के बाद भी नदी पार करके अपने मुकाम पर पहुंची. स्वास्थ्यकर्मी तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए लोगों का जीवन बचाने में लगे हुए हैं. ये तस्वीरें हैं बैतूल जिले के भीमपुर इलाके की. यहां बारिश के मौसम में नदी-नालों में उफान से आवाजाही मुश्किल हो जाती है. लेकिन, स्वास्थ्य कर्मचारी इन मुसीबतों की परवाह किए बगैर टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए हाथों में कोविड टीके के बाक्स और अन्य सामान लेकर दुर्गम इलाकों में पहुंच रहे हैं। बैतूल जिले में 20 मोबाइल टीमें टीकाकरण के काम में लगी हैं. बताया जा रहा है कि अब जिले में सिर्फ 25 हजार लोग ही ऐसे बचे हैं जिन्हें पहला डोज लगना है.