scorecardresearch

कोवैक्सीन पर खुशखबरी आने वाली है! आज WHO की मिल सकती मंजूरी

स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन के बारे में आज बड़ी खुशखबरी आ सकती है. कोवैक्सीन को आज WHO की मंजूरी मिल सकती है. इस सिलसिले में फैसले के लिए आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के TECHNICAL ADVISORY GROUP की बैठक हो सकती है. वहीं अमेरिका जाने की चाहत रखनेवालों के लिए अच्छी खबर है. व्हाइट हाउस का बयान आया है कि 8 नवंबर से विदेशों से आनेवाले लोगों के लिए यात्रा की सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. हालांकि, वहां आनेवालों के लिए मान्यता प्राप्त कोरोना टीके की दोनों डोज लेना जरूरी होगा. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Covaxin can get WHO approval today. A meeting of the Technical ADVISORY GROUP of the World Health Organization can be held today for a decision in this regard. There is good news for those who want to go to America. The White House statement has come that from November 8, all travel restrictions for people coming from abroad will be lifted. Watch the video to know more.